CategoriesCold Pressed oils & A2 Ghee

Do you know which oil to eat in which month?

क्या आप जानते हैं किस महीने में कौन सा तेल खाना चाहिए?

In today’s life it has become necessary that we be aware and alert of what we eat in our food. Considering today’s health issues, we went to find the root cause of it. To understand the health issues, we will have to understand the human body structure and it’s basic 5 elements.
Human body consists of below 5 elements.

  1. Earth
  2. Fire
  3. Air
  4. Water
  5. Space
    Whatever we are and whatever we eat is compounds of the above five elements in more or less proportion. These 5 elements makes 3 “dosha” of human body which are as follows.
  6. Vata (Air + Space)
  7. Pitta (Water + Fire)
  8. Kaph (Water + Earth)

For the smooth functioning of human body, these 3 dosha have to be in particular ratio. If there is even slight imbalance in these 3 dosha, it will lead to the diseases in our body.

Monsoon – Safflower Oil, Flaxseed Oil, Coconut Oil (200ml can consume with a 1 Ltr. Safflower / Flaxseed)
Winter – Sesame Oil, Flaxseed Oil, Groundnut Oil
Summer – Groundnut Oil, Safflower Oil, Coconut Oil

आज के जीवन में यह आवश्यक हो गया है कि हम अपने भोजन में क्या खाते हैं, इस बारे में जागरूक और सतर्क रहें। आज के स्वास्थ्य के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए, हम इसके मूल कारण का पता लगाने गए। स्वास्थ्य के मुद्दों को समझने के लिए, हमें मानव शरीर की संरचना और इसके मूल 5 तत्वों को समझना होगा।
मानव शरीर में 5 से नीचे के तत्व होते हैं।
1. पृथ्वी
2. आग
3. वायु
4. जल
5. अंतरिक्ष
हम जो कुछ भी हैं और जो कुछ भी खाते हैं वह कम या ज्यादा अनुपात में उपरोक्त पांच तत्वों के यौगिक हैं। ये 5 तत्व मानव शरीर के 3 "दोष" बनाते हैं जो इस प्रकार हैं।
1. वात (वायु + अंतरिक्ष)
2. पित्त (जल + अग्नि)
3. कफ (जल+पृथ्वी)

मानव शरीर के सुचारू संचालन के लिए, इन 3 दोषों का विशेष अनुपात में होना आवश्यक है। अगर इन 3 दोषों में थोड़ा सा भी असंतुलन है, तो यह हमारे शरीर में रोगों को जन्म देगा।

मानसून - कुसुम तेल, अलसी का तेल, नारियल का तेल (200 मिलीलीटर 1 लीटर कुसुम / अलसी के साथ सेवन कर सकते हैं)
सर्दी - तिल का तेल, अलसी का तेल, मूंगफली का तेल
गर्मी - मूंगफली का तेल, कुसुम का तेल, नारियल का तेल
CategoriesUncategorized

Benefits Of Eating Organic Vegetables & Fruits जैविक (सेंद्रिय) फल और सबजी खाने के फायदे

हेल्थ का सीधा रिश्ता डाइट से है। हेल्दी रहने के लिए लोग अब तेजी से ऑर्गैनिक फूड अपना रहे हैं। इसे सेहत के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। ऑर्गैनिक फूड के तमाम पहलुओं के बारे में एक्सपर्ट्स से बात कर जानकारी दे रहे हैं जीवनसत्व ऑर्गैनिक फार्म के डायरेक्टर मिसेस शुभांगी देशमुख

कैसे पहचानें ऑर्गैनिक
बाजार में तमाम तरह के फल और सब्जियां उपलब्ध हैं, जो देखने में कुछ ज्यादा ही फ्रेश लगते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वे ऑर्गैनिक हैं। ऑर्गैनिक फूड आइटम्स सर्टिफाइड होते हैं या छपे होते हैं। इन पर सर्टिफाइड स्टिकर्स लगे होते हैं या छपे होते हैं। इनका स्वाद भी नॉर्मल फूड से थोड़ा अलग होता है। ऑर्गैनिक मसालों की गंध नॉर्मल मसालों की तुलना में तेज होती है। इसी तरह ऑर्गैनिक सब्जियां गलने में ज्यादा टाइम नहीं लेतीं। जल्दी पक जाती हैं।

ये हैं खासियतें

ऑर्गैनिक फूड्स में आमतौर पर जहरीले तत्व नहीं होते क्योंकि इनमें केमिकल्स, पेस्टिसाइड्स, ड्रग्स, प्रिजर्वेटिव जैसी नुकसान पहुंचाने वाली चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता। आम फूड आइटम्स में पेस्टिसाइड्स यूज किए जाते हैं। ज्यादातर पेस्टिसाइड्स में ऑर्गेनो-फॉस्फोरस जैसे केमिकल होते हैं, जिनसे कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

जीवनसत्व के ऑर्गैनिक फार्म्स में उपजाए जाने वाले फलों और सब्जियों में ज्यादा ऐंटि-ऑक्सिडेंट्स होते हैं क्योंकि इनमें पेस्टिसाइड्स नहीं होते इसलिए ऐसे पोषक तत्व बरकरार रहते हैं जो आपकी सेहत के लिए अच्छे हैं और आपको बीमारियों से बचाते हैं।


ये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और स्किन में निखार लाने में मदद करते हैं। ये शरीर में चर्बी नहीं बढ़ने देते क्योंकि ऑर्गैनिक फूड को प्रोसेस्ड करते वक्त सैचुरेटेड फेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इनसे मोटापा नहीं बढ़ता। ये सुरक्षित भी लंबे समय तक रहते हैं।

कीमत क्यों ज्यादा

ऑर्गैनिक फूड आइटम्स की पैदावार नॉर्मल फूड आइटम्स के मुकाबले कम है और मांग ज्यादा है इसलिए बाजार में इनके रेट नॉर्मल फूड आइटम्स के मुकाबले ज्यादा होते हैं। आमतौर पर ज्यादातर किसान जैविक खेती की बजाय पारंपरिक तरीके से ही खेती करते हैं। इसके अलावा इनका सर्टिफिकेशन भी महंगा होता है और सब्सिडी भी नहीं मिलती। लेकिन ध्यान रखें कि बरसों तक खाने में पेस्टिसाइड और केमिकल्स खाने के बाद खराब होने वाली सेहत के सामने ऑर्गैनिक फूड की कीमत ज्यादा नहीं है।

ऐसे बढ़ें ऑर्गैनिक की ओर

अक्सर लोग चाहकर भी ऑर्गैनिक फूड्स शुरू नहीं कर पाते। वजह फेवरिट ब्रैंड का स्वाद, पास की ग्रॉसरी शॉप पर इन फूड आइट्म्स का उपलब्ध न होना और महंगा होना आदि हो सकती है। आप इन आसान स्टेप्स को अपना कर ऑर्गैनिक सफर शुरू कर सकते हैं:-

पूरी ग्रॉसरी लिस्ट को बदलने की न सोचें। थोड़े से शुरू करें। मसलन पहले चावल से शुरू करें। रेड, ब्राउन या बिना पॉलिश वाला, कोई भी चावल चुनें और हफ्ते में कम-से-कम 2 बार यह वाला चावल खाएं। फिर धीरे-धीरे संख्या बढ़ा दें। ब्राउन राइस ज्यादा पौष्टिक होता है और लंबे समय तक पेट भरा होने का अहसास कराता है। यह वजन कम करने में भी मदद करता है। इसी तरह वाइट शुगर के बजाय गुड़, शक्कर या खांड का इस्तेमाल शुरू करें। इनमें आयरन ज्यादा मात्रा में होता है और रिफाइन नहीं होने की वजह से ये हेल्थ को नुकसान भी नहीं पहुंचातीं।

मौसमी हरी सब्जियों जैसे कि पालक, मेथी, चौलाई, पुदीना, धनिया आदि से शुरू करें। मौसमी होने की वजह से इन्हें खाना यूं भी सेहत के लिए अच्छा है।

जीवनसत्व ऑर्गैनिक को अपनी पूरी लाइफस्टाइल में शामिल करें। प्राकृतिक साबून, भीमसेन अगरबत्ती, गौ माता के गोबर से बने उबले, गौमृत, भीमसेन कपूर को शुमार करें। अगर बाल कलर करते हैं तो केमिकल-फ्री प्रॉडक्ट यूज करें। इस तरह आप शरीर पर केमिकल के लोड को कम कर पाएंगे।

अपने खानपान में हल्का बदलाव करके भी आप ऑर्गैनिक लाइफ की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

CategoriesTips & Tricks Uncategorized

क्या आप जानते हे कोनसे महिने में पानी कैसे पीना है…

पानी हम इंसानों के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है। हम पानी के बिना अपने दैनिक जीवन का नेतृत्व नहीं कर सकते। जीवित रहने के लिए सभी मनुष्यों, जानवरों और पौधों के लिए पानी आवश्यक है। पानी को बचाना और संरक्षित करना एक आवश्यकता बन गयी है क्योंकि पृथ्वी पर ताजे पानी की मात्रा बहुत कम है। बारिश ना होने के कारण पीने के पानी की मात्रा कम हो रही है। इसलिए सरकार सभी को पर्याप्त मात्रा में मीठे पानी की आपूर्ति करने में सक्षम नहीं है।

आप पानी के बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। पानी पीना बीमारी के लिए एक बेहतरीन उपाय है। डॉक्टरों के अनुसार रोजाना कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है। हर चीज के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। अगर ठीक से ईसका पालन नहीं किया गया तो स्वास्थ्य के लिए ये हानिकारक हो सकता है।

जानिए पानी पिने की सही विधि के बारे में

जून से सितंबर तक – तांबे के बर्तन का पानी पीना चाहीये इससे जंतुविरहीत पानी मिलता हे

अकतुबर से जनवरी तक – स्टील या पितल के बरतन मे सोने की कोई भी चीज डालकर पानी पीजीए इससे उष्णता मिलेगी

फरवरी से मई तक – मिटटी के मटके मे पाणी पीए इससे शीतलता मिलेगी

 

Do you know how to drink water in which month…

 

Water is a priceless gift of nature to us humans. We cannot lead our daily life without water. Water is essential for all humans, animals and plants to survive. Conserving and conserving water has become a necessity as the amount of fresh water on the earth is very less. Due to lack of rain, the quantity of drinking water is decreasing. So the government is not able to supply fresh water in sufficient quantity to all.

 

You cannot imagine your life without water. Drinking water is one of the best remedies for illness. According to doctors, it is recommended to drink at least 8 to 10 glasses of water daily. Everything has its advantages and disadvantages. It can be harmful to health if not followed properly.

“Learn about the right way to drink water”

From June to September – Copper pot water should be drunk as it provides sterile water

October to January – Drink water by putting anything golden in a steel or brass pot

From February to May – drink water in an earthen pot, it will give coolness

 

CategoriesUncategorized

Punarnava (Ayurvedic Plant)

One Of The Best Ayurvedic Plant Punarnava

Punarnava Benefits :
पुनर्नवा एक ऐसी औषधि है जो कई प्रकार के रोगों को शरीर से दूर रखने और उनके उपचार में भी मदद करती है। इसका सेवन करने वाले लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से भी बचते हैं। आमतौर पर जड़ी-बूटी के रूप में पाया जाता है लेकिन इसे टेबलेट और पाउडर के रूप में सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा खरीदा जाता है। इस कारण इसका सेवन करने में काफी मदद मिलती है और लोग इससे लाभदायक परिणाम भी प्राप्त करते हैं। नीचे जानिए पुनर्नवा औषधि आपको किन-किन रोगों से बचाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी।

एक गिलास पानी में मिलाकर पिएं पुनर्नवा पाउडर , इन रोगों का है रामबाण इलाज

  • ​1) हृदय रोगों से बचाए …
  • ​2) यूरिन इन्फेक्शन से बचाए …
  • ​3) पौरुष शक्ति को मजबूत करे …
  • 4) ​किडनी रोगों से बचाने में मदद करे …
  • ​5) ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करे …
  • 6) एंटी एजिंग गुण

आयुर्वेदीय गुण-कर्म एवं प्रभाव

पुनर्नवा शोथहर, शीतल, हृदयोत्तेजक, शूलहर तथा मूत्रल है। इसका प्रयोग शोथ रोग, हृदय रोग, जलोदर, पांडु और मूत्रकृच्छ्र तथा वृक्क-विकारों में किया जाता है।  इसका विशिष्ट प्रभाव गुर्दों और मूत्रवह संस्थान पर पड़ता है। इसलिए यह मूत्रल और शोथहर है। यह रक्तवहसंस्थान और हृदय पर भी अच्छा असर डालती है।

यह मूत्रल, शोथघ्न, विषघ्न, हृद्य, रसायन दीपन, व्रणरोपक, व्रणशोथपाचन, वृष्य, रक्तभारवर्धक, अनुलोमन, रेचन, कासघ्न, स्वेदजनन, कुष्ठघ्न, ज्वरघ्न तथा मेदोहर है। पोटैशियम नाइट्रेट की उपस्थिति के कारण यह हृदय की मांसपेशियों की संकुचन क्षमता को बढ़ाता है। दूसरी मूत्रल औषधियाँ जहां शरीर में पोटैशियम नाइट्रेट की मात्रा का ह्रास करती हैं, वहीं पुनर्नवा मूत्रल होने के साथ-साथ पोटैशियम प्रदायक है।

रक्त पुनर्नवा तिक्त, कटु, शीत, रूक्ष, लघु, कफपित्तशामक, वातकारक, रुचिकारक, अग्निदीपन, ग्राही, शोथघ्न, रसायन, रक्तस्भंक, व्रणरोपण तथा मलसंग्राही होता है।

यह शोफ, पाण्डु, हृद्रोग, क्षत, शूल, रक्तप्रदर, कास, कण्डू, रक्तपित्त, अतिसार, रक्तविकार तथा उदररोग नाशक होता है।

CategoriesHerbals&Seeds

Organic Watermelon Seeds

Watermelon seeds are a powerhouse of nutrients like folate, iron, zinc, copper, magnesium, potassium. These seeds are considered to be highly nutritious, as they are also rich in amino acids, proteins and vitamin B complex. All these nutrients together help in boosting your body’s metabolism

CategoriesUncategorized

Kesar (saffron) -100% Natural Kashmiri Kesar.

The reason for its hefty price is its labor-intensive harvesting method, making the production costly.

Saffron is harvested by hand from the Crocus sativus flower, commonly known as the “saffron crocus.” The term “saffron” applies to the flower’s thread-like structures, or stigma.

It originated in Greece, where it was revered for its medicinal properties. People would eat saffron to enhance libido, boost mood, and improve memory.

Benefits:-

  1. A Powerful Antioxidant
  2. May Have Cancer-Fighting Properties
  3. May Reduce PMS Symptoms
  4. May Act as an Aphrodisiac
CategoriesFruit

Organic Alphonso Mango

On realizing numerous benefits of mango, your love for this fruit will increase manifold. It not only tastes good but has many health benefits. Here we give you 15 top healthy reasons for why you should eat mangoes during summer. 

Benefit:-

  • Helps in maintaining cholesterol level.
  • It helps in cleansing skin.
  • Helps in regulating diabetes.
  • Helps in alkalising your body.
  • A way to lose weight

 

 

CategoriesFruit

Organic Watermelon

  • Watermelon is around 90% water, it hardly contains fats nor proteins, and therefore it is low in calories. Moreover, it is an important source of potassium and vitamin A. It is a refreshing fruit for the summer season. Watermelon is which makes it useful for staying hydrated in the summer. It can also satisfy a sweet tooth with its natural sugars. Watermelon also contains antioxidants. These substances can help molecules known as free radicals, or reactive species, from the body. The body produces free radicals during natural processes, such as metabolism. They can also develop through smoking, air pollution, stress, and other environmental pressures.
  •   Below are some of the ways antioxidants and other nutrients in watermelon may help protect a person’s health
  1. Asthma prevention
  2. Blood pressure
  3. Cancer
  4. Digestion and regularity
  5. Hydration
  6. Brain and nervous system
  7. Muscle soreness
  • Benefits of Watermelon:       

  1. Helps You Hydrate.
  2. Contains Nutrients and Beneficial Plant Compounds. 
  3. Contains Compounds That May Help Prevent Cancer
  4. May Improve Heart Health
  5. May Lower Inflammation and Oxidative Stress

 

 

 

CategoriesSweetners Uncategorized

Organic Jaggery.

Jaggery is a traditional sweetener made by evaporating raw sugarcane juice without separating the molasses from the crystals. The common name in India is ” Gur “. It is softer and has a lot of nutritious content. It contains trace minerals and vitamins which makes it a truly healthy alternative sweetener. Organic jaggery contains trace minerals such as potassium, magnesium, iron, phosphorous, and calcium. The benefits of jaggery include its ability to cleanse our body, acts as a digestive agent, as a sweetener for our food in a healthy manner, and provides a good amount of minerals.

Jaggery has Multiple Health Benefits as :

Sweetener : Not only it adds sweetness but also gives some extra burst of taste.

Instant Energy : Jaggery is a storehouse of carbohydrates , which go inside our body and boost the energy level. It has complex carbohydrates that take time to get dissolved, absorbed and assimilated in our system, thus gradually releasing energy. This provides energy for a more extended period without increasing sugar level in body.

Digestive Agent : Jaggery activates the digestive enzymes and itself changes to acetic acid in the stomach, thereby speeding up digestion and making the process go very smooth, reducing strain on the intestines and digestive tract.

Cleansing Agent : Jaggery effectively cleans the respiratory tracts, lungs, food pipe, stomach and intestines. It pulls out dust and unwanted particles from the body, while also giving relief from constipation, perhaps due to presence of fiber in it. Reducing constipation and stimulating the movement of the bowels further cleanses the body of the toxins which jaggery just cleaned out and prepared for excretion.

Blood Purifier : It’s cleansing properties helps in purifying the blood as well. Since it is rich in iron content , it helps in the production of blood. This makes it extremely good for those who are anemic or have problems related to the production of red blood cells.

Good for Skin and Hair : Due to its blood purifying properties, jaggery ensures the health of one?s tresses. It also helps to treat pimples and imparts a healthy glow to the skin.

CategoriesWheat

Organic Bansi Wheat

Organic Bansi wheat…. Bansi is a traditional variety of wheat which have very less production compared to modern hybrid variety but they have many health benefits compared to hybrid wheat. Bansi is a unique, fine, high quality traditional wheat.
Bansi Wheat  is the most powerful for health, it has ability to control obesity, boost energy and improve metabolism. Bansi wheat flour contains complex carbohydrates, dietary fiber, and a moderate amount of proteins. The nutrient value of wheat is retained even after processing it into flour.

Health Benefits Of Bansi Wheat
1.High in fibre
2.Low gluten
3.Contains more minerals and vitamins
4.Helps prevent type 2 diabetes
5.Improves digestion due to high fibre
6.Reduces Chronic Inflammation
7.Extremely beneficial for healthy living